तालाब में डूबने से ढाई साल की बच्ची की मौत

तालाब में डूबने से ढाई साल की बच्ची की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2025 10:38 PM

गुमला. गुमला सदर थाना के पतिया गांव निवासी फिरू खड़िया की ढाई वर्षीय बेटी आयुषी कुमारी की बुधवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर एएसआइ अरविंद कुमार शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन गांव के बच्चों के साथ पतिया आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने के लिए जाती थी. बुधवार की सुबह वह 10 बजे पतिया आंगनबाड़ी केंद्र गांव के बच्चों के साथ जाने के लिए निकली थी. लेकिन बच्चों के साथ वह आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाकर पतिया तालाब कैसे चली गयी. इसकी जानकारी नहीं है. पानी में जाने के बाद गहरे पानी में जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दो दिनों से लापता युवक का मिला शव

रायडीह. प्रखंड की जमगाई करमटोली स्थित झटनी टोली जंगल से मंगलवार की शाम रायडीह पुलिस ने शव बरामद किया. इसकी पहचान रायडीह थाना के जमगाई करमटोली निवासी शिवशंकर सिंह उर्फ कुचलू के रूप में की गयी. बुधवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सूचना मिली की जमगाई करमटोली स्थित झटनी टोली जंगल के पगडंडी रास्ते के बगल में एक शव है. सूचना मिलते दल बल के साथ रायडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची व शव को कब्जे में करते हुए जांच शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि शिव शंकर सिंह नशा का सेवन करता था और हमेशा नशे में रहता था. नशे में रहने के कारण वह जहां-तहां सो जाता था. वह दो दिन से लापता था. उनकी नशा कर जहां-तहां सो जाने के कारण घर वालों ने उसे अधिक खोजबीन नहीं की. थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि हत्या है या दुर्घटना ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है