निदेशक ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

निदेशक ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2025 9:52 PM

गुमला. गुमला सदर अस्पताल की व्यवस्था, डॉक्टर व नर्स की उपस्थिति समेत मरीजों के इलाज की जानकारी लेने के लिए डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण द्वारा सदर अस्पताल गुमला का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वच्छता, वार्डों की स्थिति, मरीजों को दी जा रही भोजन व्यवस्था, ओपीडी सेवाओं व दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गयी. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में 380 मरीजों का ओपीडी निबंधन, 12 आयुष्मान कार्ड निर्गत, सात सामान्य प्रसव और दो सी-सेक्शन दर्ज पाया गया. अस्पताल में 555 प्रकार की दवाएं उपलब्ध थीं तथा आपातकालीन सेवाएं 24×7 सक्रिय पायी गयी. मरीजों को नियमित रूप से भोजन व पोषक आहार उपलब्ध कराया जा रहा था. निदेशक ने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई व सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया और मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया.

अनाथ बच्चों के बीच कंबल वितरित

गुमला. उर्मी अनाथालय में अधिवक्ता अरुण कुमार ने अपनी स्व माता की जयंती पर अनाथ बच्चों के कंबल का वितरण किये. उन्होंने कहा कि कभी-कभी हम सभी को अपने पूर्वजों को याद कर इन बेसहारों बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए. साथ ही उनकी मदद करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है