नशा उन्मूलन के लिए पैदल रैली निकाली गयी

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान गुमला ने आरोग्य प्रकल्प बोध नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पैदल रैली निकाली.

By DEEPAK | June 15, 2025 11:00 PM

गुमला. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान गुमला ने आरोग्य प्रकल्प बोध नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पैदल रैली निकाली. इस दौरान बुरी संगति से नाता तोड़ों नशे की लत को जल्दी छोड़ो, नशे से यारी मौत की तैयारी का नारा लगाते हुए गुमला शहर में पैदल रैली निकाली गयी. मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि यह रैली दिव्य ज्योति आश्रम दुंदुरिया लोहरदगा, थाना चौक, पटेल चौक, बड़ा दुर्गा मंदिर, थाना चौक, समरी रोड, गुमला रांची मेन रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची. जिसका उद्देश्य समाज में तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है. मौके पर स्वामी धनंजयानंद, रंजीत, रतनदेव, सौरभ समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है