एसपी ने होटलों में मारा छापा, अवैध धंधा व असामाजिक तत्वों के होने की मिली थी सूचना

गुमला: गुमला के एसपी चंदन कुमार झा ने शनिवार को दिन के एक बजे शहर के सभी रेस्टूरेंट व होटल में छापा मारा. साथ में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी भी थे. रेस्टूरेंट व होटल में अवैध धंधा व असामाजिक तत्वों के होने की सूचना पर छापा मारा गया. एसपी ने खुद होटल में ठहरने वाले लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 1:47 PM

गुमला: गुमला के एसपी चंदन कुमार झा ने शनिवार को दिन के एक बजे शहर के सभी रेस्टूरेंट व होटल में छापा मारा. साथ में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी भी थे. रेस्टूरेंट व होटल में अवैध धंधा व असामाजिक तत्वों के होने की सूचना पर छापा मारा गया. एसपी ने खुद होटल में ठहरने वाले लोगों की जांच की. पहचान पत्र व आईडी को देखा. होटल में जिस व्यक्ति के ठहरने पर संदेह था, उसकी जांच की गयी. एसपी की इस कार्रवाई से होटल मालिकों में हड़कंप है. एसपी पैदल ही निकल गये थे. होटलों के अलावा एटीएम केंद्र की भी जांच करते हुए सुरक्षा की जानकारी ली गयी. एसपी ने कहा कि जो गलत काम करेंगे,वो जेल जाएंगे.