गुमला : माओवादियों ने पारा टीचर को गोलियों से भूना

!!दुर्जय पासवान!!... गुमला थाना के जोरी गांव में भाकपा माओवादियों ने पारा टीचर संदीप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार रात को चार की संख्या में माओवादी आये थे. संदीप को घर से उठाया और हाथ बांधकर जमकर पीटा. परिजन बचाने गये थे. उनको भी पीटा. इसके बाद संदीप की बाइक को जला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:32 PM

!!दुर्जय पासवान!!

गुमला थाना के जोरी गांव में भाकपा माओवादियों ने पारा टीचर संदीप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार रात को चार की संख्या में माओवादी आये थे. संदीप को घर से उठाया और हाथ बांधकर जमकर पीटा. परिजन बचाने गये थे. उनको भी पीटा. इसके बाद संदीप की बाइक को जला दिया. जोरी से तीन किमी दूर ठाकुर झरिया के पास ले जाकर गोली मार दी. घटना की सुचना पर एसपी, डीएसपी व थानेदार गांव पहुंचे. सर्च अभियान शुरू हो गया है. यहां बता दें कि दो दिन में माओवादियों ने दो लोगों की हत्या की है.