गुमला : पति ने पत्नी को धारदार हथियार से हत्या की
बसिया:बसिया थाना अंतर्गत तेतरा बालकु टोली में बुधवार की रात पति ने पत्नी को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया. जानकारी के अनुसार तेतरा बालकु टोली निवासी बिरसा इंदवार बुधवार की शाम ७ बजे अपने घर पर शराब पी कर आया और किसी बात को लेकर अपनी दूसरी पत्नी से झगड़ने लगा, जिसे […]
बसिया:बसिया थाना अंतर्गत तेतरा बालकु टोली में बुधवार की रात पति ने पत्नी को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया. जानकारी के अनुसार तेतरा बालकु टोली निवासी बिरसा इंदवार बुधवार की शाम ७ बजे अपने घर पर शराब पी कर आया और किसी बात को लेकर अपनी दूसरी पत्नी से झगड़ने लगा, जिसे देख बिरसा इंदवार की पहली पत्नी और उसके तीन पुत्र और दूसरी पत्नी के एक पुत्र घर से भाग कर पुवाल के मचान के नीचे जाकर छिप गए. इसी बीच बिरसा इंदवार ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी निर्मला इंदवार की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को किनारे कर हत्या वाली जगह को गोबर से लिप दिया और रात को घर में ही बिताया.
अगल बगल घर नहीं होने के कारण लोगो को इसकी जानकारी नहीं हो पाया. गुरुवार को मुखिया द्वारा घटना की जानकारी थाना को दी गयी. पुलिस के घटना स्थल पहुंचने के पहले आरोपी थाना जाने के लिए निकला, जिसे पुलिस ने रास्ते से गिरफ्तार कर लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. इस सम्बन्ध में मृतक की मां बिगन लोहराइन ने बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
