सुपर डांस प्रतियोगिता 11 को
सुपर डांस प्रतियोगिता 11 को महेश्वरी भवन गुमला में होगा डांस प्रतियोगिता. रजिस्ट्रेशन शुरूविजेता को मिलेगा नकद इनाम व एलबम में काम करने का मौकाप्रतिनिधि, गुमलाशहर के लोहरदगा रोड स्थित महेश्वरी धर्मशाला भवन में 11 अक्तूबर को डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. डांस एकेडमी बेड़ो के तत्वावधान में सुपर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया […]
सुपर डांस प्रतियोगिता 11 को महेश्वरी भवन गुमला में होगा डांस प्रतियोगिता. रजिस्ट्रेशन शुरूविजेता को मिलेगा नकद इनाम व एलबम में काम करने का मौकाप्रतिनिधि, गुमलाशहर के लोहरदगा रोड स्थित महेश्वरी धर्मशाला भवन में 11 अक्तूबर को डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. डांस एकेडमी बेड़ो के तत्वावधान में सुपर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें गुमला के अलावा दूसरे जिले के भी डांसर भाग लेंगे. इसमें विजेता को नकद इनाम व नागपुरी एलबम में काम करने का अवसर मिलेगा. गुमला जैसे आदिवासी बहुल जिले में यह पहला अवसर है. जब इस प्रकार का आयोजन हो रहा है. डांस एकेडमी की परी पासवान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. मोबाइल नंबर 7856056153 में संपर्क कर प्रतिभागी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इसमें भाग लेने के लिए सिंगल डांसर को 200 व ग्रुप को 450 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना है. परी ने कहा कि गुमला में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है. सुपर डांस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद प्रतिभा को प्लेटफार्म देना है. गुमला में भी कई ऐसे कलाकार व डांसर हैं. जिन्हें अवसर नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा कुंठित हो रही है. इसलिए प्रतियोगिता के माध्यम से डांसरों का चयन करना है. जिससे आनेवाले समय पर बड़े टीवी चैनलों में भी गुमला के डांसर अपनी प्रतिभा को निखार सके.
