विद्यालयों में लगे शिविरों में 4000 बच्चों का हुआ चेकअप

विद्यालयों में लगे शिविरों में 4000 बच्चों का हुआ चेकअप

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2025 11:16 PM

गुमला. जिला अंतर्गत 11 उच्च विद्यालयों व दो आवासीय विद्यालयों में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में लगभग 4000 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत कुल 102 उच्च विद्यालयों व 25 आवासीय विद्यालयों में 25 सितंबर तक तिथिवार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाना है. बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यदि बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तो उनके अंदर शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता में वृद्धि होती है. इसको ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य जांच अभियान की शुरुआत की गयी है. इसके तहत विद्यालयों में लगने वाले शिविरों में बच्चों का संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की जा रही है. अभियान की सफलता के लिए स्थानीय सीएचसी/पीएचसी, स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को विद्यालयवार टैग किया गया है. मेडिकल टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विशेष रूप से सिकल सेल एनीमिया, हीमोग्लोबिन स्तर समेत महत्वपूर्ण जांच की जा रही है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि स्वस्थ बच्चे सुरक्षित समाज के निर्माण की नींव हैं. गुमला का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा, जब यहां के बच्चे पूरी तरह स्वस्थ रहेंगे. कहा कि बोर्ड परीक्षा निकट है और स्वस्थ रह कर बच्चे अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लगातार किया जायेगा, ताकि सभी बच्चे निरोग रह कर सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें और आगे बढ़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है