ओके ::6::: फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

18 गुम 24 में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ करते अतिथि व अन्यघाघरा. सैनिक टीम चांची के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया भिनेश्वर भगत ने फुटबॉल को किक मार कर किया. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों के लिए अनुशासन सबसे आवश्यक है. अनुशासित टीम व अनुशासित खिलाड़ी जीवन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

18 गुम 24 में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ करते अतिथि व अन्यघाघरा. सैनिक टीम चांची के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया भिनेश्वर भगत ने फुटबॉल को किक मार कर किया. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों के लिए अनुशासन सबसे आवश्यक है. अनुशासित टीम व अनुशासित खिलाड़ी जीवन के हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं. खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को कैरियर के रूप में विकसित कर सकते हैं. टूर्नामेंट का उदघाटन मैच एका गुड़ी बनाम वाइएफसी कटहल टोली के बीच खेला गया. जिसमें एकगुड़ी की टीम 4-1 से विजयी रही. वहीं टूर्नामेंट के आयोजक कृष्णा भगत ने बताया कि 20 अगस्त को आयोजित समापन समारोह में विधायक चमरा लिंडा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रधान उरांव, लक्ष्मण उरांव, सुशील भगत, जॉनसन भगत, कौशल उरांव, बंधु उरांव सहित सैक ड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version