रन फोर योग के लिए सैकड़ाें शहरवासियों ने लगायी दौड़

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सभी से शामिल होने की अपील. गुमला : रन फोर योग के तहत शनिवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने गुमला शहर में लगभग चार किमी तक की दौड़ लगायी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार की सुबह रन फोर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 16, 2019 1:22 AM

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सभी से शामिल होने की अपील.

गुमला : रन फोर योग के तहत शनिवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने गुमला शहर में लगभग चार किमी तक की दौड़ लगायी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार की सुबह रन फोर योग का आयोजन किया गया था, जिसमें शासन-प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मियों सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व आमलोगों ने भी सहभागिता निभायी.

सबसे पहले सभी पीएइ स्टेडियम परिसर में एकत्रित हुए, जहां उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, सिविल सर्जन सुखदेव भगत, पूर्व विधायक कमलेश उरांव सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद गुमला शहर में योग जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी.

रैली स्टेडियम परिसर से निकल कर डीएसपी रोड, पालकोट रोड, टावर चौक, पटेल चौक से जशपुर रोड होती हुई पुन: स्टेडियम परिसर पहुंच कर संपन्न हो गयी. यहां उपविकास आयुक्त ने सभी को 21 जून को योग दिवस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. कहा कि योग करने से कई प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती है.

रैली में विधायक शिवशंकर उरांव, गुमला शहर के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय, एसएस बालक प्लस टू हाई स्कूल, एसएस बालिका स्कूल, लुथेरन स्कूल, संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदि के विद्यार्थी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version