गुमला : स्थानीय वारंटियों के 1736 एवं फरारी के 1848 मामले लंबित

।। दुर्जय पासवान ।।... गुमला : जिले में स्थानीय वारंटियों के 1736 एवं फरारी के 1848 मामले लंबित है. यह जानकारी गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने दी. एसपी सोमवार को समाहरणालय भवन के अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी अनुमंडलों के एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व सभी थानों के प्रभारियों से बैठक कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 9:24 PM

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : जिले में स्थानीय वारंटियों के 1736 एवं फरारी के 1848 मामले लंबित है. यह जानकारी गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने दी. एसपी सोमवार को समाहरणालय भवन के अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी अनुमंडलों के एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व सभी थानों के प्रभारियों से बैठक कर रहे थे.
बैठक में एसपी ने हाईकोर्ट के निर्देश पर स्थायी वारंटियों व फरार चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान और अब तक मिली सफलता की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में एसपी ने स्थायी वारंटियों व फरारी काट रहे अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में कई थानों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने पर नाराजगी प्रकट किया और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहित करते हुए और भी अच्छा करने एवं जिन थानों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है.

उन्हें कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि बिहार राज्य के समय से गुमला के विभिन्न थानों में स्थायी वारंटियों की संख्या 2096 है. जिसमें 360 का निष्पादन किया जा चुका है. वहीं 2896 मामले फरारी के हैं. जिसमें 1048 मामला निष्पादन किया जा चुका है.

एसपी ने कहा कि मामलों के निष्पादन के लिए हाईकोर्ट से 60 दिन का समय मिला था. समय पूरा होने में 14 नवंबर तक समय है. निर्धारित समय तक हर हाल में सभी लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

* 10 बजे रात तक होगी आतिशबाजी

बैठक में एसपी ने दीपावली व छठ पर्व को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने आतिशबाजी के लिए हाईकोर्ट से पारित आदेश का हवाला देते हुए कहा कि दीपावली में रात्रि आठ से 10 बजे तक आतिशबाजी कर सकते हैं.

वहीं छठ पूजा में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को सड़क जाम की समस्या से दूर रखने के लिए छठ के पहले दिन दोपहर तीन से संध्या सात बजे और दूसरे दिन अहले सुबह तीन से प्रात: आठ बजे तक सवारी वाहनों एवं छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पर्वों में गश्ती करने एवं अराजक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

* गुमला एसपी की अपील

एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि दीपावली व छठ पूजा सनातन धर्मावलंबियों का बड़ा और पवित्र त्योहार है. इस त्योहार में ऐसा कोई भी कार्य न करें. जिससे आपसी सौहार्द का माहौल खराब हो. अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की नजर है. निर्धारित समय तक आतिशबाजी करें और छठ पूजा के दौरान छठव्रती बड़े वाहनों का उपयोग न करें.