झारखंड : दहेज के लालची ससुर ने जंगल में ले जाकर किया बहू से दुष्कर्म

प्रतिनिधि @ गुमला... गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है. 60 वर्षीय ससुर ने 22 साल की बहू के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि दहेज नहीं देने पर लकड़ी चुनने के बहाने जंगल ले जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 10:18 PM

प्रतिनिधि @ गुमला

गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है. 60 वर्षीय ससुर ने 22 साल की बहू के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि दहेज नहीं देने पर लकड़ी चुनने के बहाने जंगल ले जाकर रेप किया गया है. पुलिस ने लिखित शिकायत के बाद ससुर ननका महतो को हिरासत में ले लिया है.

वहीं पीड़िता का पति फरार हो गया है. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने कहा है कि पीड़िता ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच चल रही है. एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अभी ससुर ननका को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

क्‍या कहा पीड़िता ने

पीड़िता ने कहा है कि उसका घर चान्हो प्रखंड है. उसकी शादी घाघरा प्रखंड के शैलेस महतो के साथ आठ माह पहले हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर प्रताड़ित करते थे. चार माह पहले ससुर ननका लकड़ी चुनने के बहाने अपनी बहू को जंगल ले गया. जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी कि किसी को कुछ मत बताना.

इधर, सोमवार की रात को पुन: पीड़िता के साथ मारपीट की गयी. जिससे वह तंग आकर घर से निकल गयी और अपने मायके चली गयी. पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी मायके वालों को दी. मंगलवार को मायके वाले बरांग गांव पहुंचे. परिवार के सभी सदस्य घर से भाग गये. ससुर ननका पकड़ में आया तो उसे थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया.