गुमला : तेज रफ्तार ने ली जान, दो स्कूली छात्रों की मौत

गुमला :जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के छत्तरपुर के समीप हुए सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गयी. जबकि एक छात्र घायल है. मृतकों में जारी थाना के डीपाअसरो गांव निवासी अर्पित टोप्पो (16) व जस्टिन मिंज (16) है. जबकि अमोद एक्का (14) है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अमोद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 7:29 PM

गुमला :जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के छत्तरपुर के समीप हुए सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गयी. जबकि एक छात्र घायल है. मृतकों में जारी थाना के डीपाअसरो गांव निवासी अर्पित टोप्पो (16) व जस्टिन मिंज (16) है. जबकि अमोद एक्का (14) है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अमोद को सीएचसी में भरती कराया गया. ये तीनों छात्र दोस्त हैं और मोटर साइकिल में सवार थे. शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गये. दो छात्रों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ये लोग हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे. अगर हेलमेट पहने रहते तो जान बच सकती थी.

इधर, घायल अमोद को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. चैनपुर पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर दोनों मृत युवकों के शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. यहां बताते चलें कि अर्पित टोप्पो संत इग्नासियुस उवि गुमला का छात्र है. जबकि जस्टिन व आमोद टोंगो स्कूल चैनपुर का छात्र है. जानकारी के अनुसार तीनों युवक शराब के नशे में बिना हेलमेट पल्सर बाइक में सवार होकर टोंगो जाने के क्रम में छत्तरपुर गांव के समीप तीखा मोड़ में काफी तेज गति में अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरने से अर्पित व जस्टिन की मौत घटनास्थल पर हो गयी.