गुमला : आछासं के पूर्व अध्यक्ष की बहन की डायन बिसाही के आरोप में हत्या

प्रतिनिधि... गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित बेती गांव में शनिवार की देर शाम को चानको देवी (45 वर्ष) की भुजाली व कुदाल से काटकर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. परिजनों को शक है कि उसके ही रिश्तेदारों ने डायन बिसाही में चानको की हत्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 3:38 PM

प्रतिनिधि

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित बेती गांव में शनिवार की देर शाम को चानको देवी (45 वर्ष) की भुजाली व कुदाल से काटकर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. परिजनों को शक है कि उसके ही रिश्तेदारों ने डायन बिसाही में चानको की हत्या की है. हत्यारे पहले चानको के घर में बैठकर दूध मांगकर पीया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. मृतका आदिवासी छात्र संघ गुमला के पूर्व जिला अध्यक्ष रामावतार भगत की बड़ी बहन है. पुलिस को घटना की सूचना रविवार को हुई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.

चचेरे भाई व उसके सालों पर हत्या का शक

मृतका के पति बिगन उरांव रांची में रहता है. उसे जैसे ही हत्या की सूचना मिली. वह रांची से अपने गांव आया. बिगन ने बताया कि रविवार को उसकी बहू अनीता देवी भैंस चराने जंगल गयी थी. घर पर चानको अकेले थी. तभी हत्यारे घर पर पहुंचे. उसके बाद हत्या कर दी. हत्या के बाद घर की जो स्थिति थी. उसके अनुसार हत्यारेने पहले दूध मांगकर पीया है. इसके बाद कुदाल व भुजाली से काटकर मार डाला. बिगन के अनुसार उसका चचेरा भाई मंगलू उरांव है, जिसे चार साल पहले पैर में पारालाइसिस मार दिया था. इसके बाद से मंगलू व उसके घर वाले चानको को डायन कहते थे. कई बार लड़ाई भी हुई. बिगन ने कहा कि उसकी पत्नी की हत्या मंगलू उसके साला शिव उरांव, सुशील उरांव, विजय उरांव व ससुर फुलेश्वर उरांव ने मिलकर किया है. क्योंकि ये लोग अक्सर चानको को डायन कहते थे. बिगन ने यह भी बताया कि शनिवार को मंगलू के साला को गांव में देखा गया था.