लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें छात्र : एसपी

डीएवी पब्लिक स्कूल का सम्मान समारोह गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से मंगलवार को नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी चंदन कुमार झा, रांची के निदेशक एमके सिन्हा, संरक्षक देवसागर सिंह, वाइस चेयरमैन विनय कुमार लाल व एचएम डीके महतो ने समारोह का उदघाटन किया. एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 9:32 AM
डीएवी पब्लिक स्कूल का सम्मान समारोह
गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से मंगलवार को नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी चंदन कुमार झा, रांची के निदेशक एमके सिन्हा, संरक्षक देवसागर सिंह, वाइस चेयरमैन विनय कुमार लाल व एचएम डीके महतो ने समारोह का उदघाटन किया. एसपी ने कहा कि मेरा डीएवी से गहरा लगाव है. उन्होंने सफल हुए छात्रों को बधाई दी.
कहा : जीवन में विद्यार्थियों को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. छात्र अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और इसी लक्ष्य को केंद्रीत कर आगे बढ़ें. निदेशक ने कहा कि विद्यालय ने जिस उत्कृष्ट परीक्षाफल का प्रदर्शन किया है, उसमें विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों की मेहनत परिलक्षित होती है. हमें हमेशा लक्ष्य की ओर ध्यान देने की जरूरत है. एचएम ने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों के सार्थक प्रयास से हमने इस मुकाम को हासिल किया है. वाइस चेयरमैन ने कहा कि हमें इस सफलता को निरंतर बनाये रखना है.
हमें और कई मंजिलों को हासिल करना है. इससे पूर्व स्कूल के 64 छात्र-छात्रओं को आगंतुक अतिथियों ने सम्मानित किया है. वहीं विद्यार्थियों द्वारा गायत्री मंत्र, बेटी बचाओ, राजस्थानी ग्रुप डांस व संताली ग्रुप डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश कुमार दुबे व संयुक्ता खटुआ ने किया. मौके पर जीवन कुमार पांडेय, अभिजीत झा, शैलेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, पीके मोहंती, एसके आचार्य व श्री पटनायक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version