गुमला : अस्पताल में मरीज के बैग से 4000 रुपये की चोरी, सहिया पर चोरी का आरोप, एक घंटे तक मारपीट

!!जॉली विश्वकर्मा!!... गुमला सदर अस्पताल में अपनी नतिनी का इलाज कराने पहुंची चौरून खातून के बैग से चार हजार रुपए की चोरी हो गयी. चैरुन ने सहिया दुलारी देवी पर चोरी का आरोप लगाकर उलझ गयी. मामला इतना बढ़ गया कि मरीज के परिजन व सहिया के बीच मारपीट शुरू हो गयी. एक घण्टे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 2:27 PM

!!जॉली विश्वकर्मा!!

गुमला सदर अस्पताल में अपनी नतिनी का इलाज कराने पहुंची चौरून खातून के बैग से चार हजार रुपए की चोरी हो गयी. चैरुन ने सहिया दुलारी देवी पर चोरी का आरोप लगाकर उलझ गयी. मामला इतना बढ़ गया कि मरीज के परिजन व सहिया के बीच मारपीट शुरू हो गयी. एक घण्टे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. अस्पताल के अंदर मारपीट की घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना पर पुलिस बिट प्रभारी सियाराम पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामला को शांत कराया. जानकारी के अनुसार चैरुन नतिनी के इलाज के लिए परचा कटाने के लिए कतार पर खड़ी थी. उसके पीछे सहिया दुलारी थी. अचानक चैरुन के बैग से चार हजार रुपए गायब हो गया. उसने अपने पीछे खड़ी दुलारी पर चोरी का आरोप लगा उलझ गयी.