स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए करें खनन का कार्य : ओपी चौधरी

राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में मनाया गया विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस

By SANJEET KUMAR | April 28, 2025 10:40 PM

राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर परियोजना के खनन मैनेजर ओपी चौधरी ने कहा कि कोयला खनन का कार्य जोखिम से भरा रहता है. सभी कर्मियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए. मनुष्य के लिए स्वास्थ्य सर्वोपरि होता है. इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने अपने खान-पान पर ध्यान देने को कहा. बताया कि पॉस्टिक अनाज का सेवन करना चाहिए. सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर कहा कि प्रत्येक वर्ष 28 अप्रैल को खनन क्षेत्र में यह दिवस मनाया जाता है. वर्तमान में नयी-नयी तकनीक से खनन कार्य किया जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना कम रहती है. हमेशा जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कार्य करने को कहा गया. खनन क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व सुरक्षा के सभी समान अवश्य पहनें एवं सुरक्षा के नियमों का अवश्य पालन करें. इस दौरान परियोजना कर्मी द्वारा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर शपथ ली गयी एवं सीएमडी सतीश झा का संदेश पढ़कर सुनाया गया. मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद, प्रोजेक्ट इंजीनियर सत्यनारायण महापात्रा, कोलवेरी इंजीनियर एसएम पेड़िवाल, मैनेजर एनके सिन्हा, राम सुंदर महतो, संतलाल लोहार, शीतल यादव, मुकेश कुमार शर्मा, यासीन अंसारी, लखनदार लोहार, चंद्रशेखर रामानी, मुनाजिर हसन, शिवशंकर मरांडी ,अमल कुमार, सुनील कुमार पंडित, मुन्ना महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है