पोड़ैयाहाट मर्सी अस्पताल में कॉमेता आई केयर विभाग का शुभारंभ
नेत्र रोगों के इलाज में मिलेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय उपचार
मर्सी अस्पताल, पोडैयाहाट में बुधवार को मर्सी कॉमेता आई केयर विभाग का भव्य उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पोडैयाहाट थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा के प्रिंसिपल फादर विंसेंट सल्दाना, मर्सी अस्पताल के निदेशक फादर जॉर्ज जोसेफ, सीडीसी निदेशक फादर मणि समेत अस्पताल के सभी चिकित्सक, स्टाफ और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. मुख्य अतिथि मुकेश कुमार ने कहा कि यह विभाग क्षेत्र के लोगों को नेत्र संबंधी रोगों के इलाज के लिए एक नयी उम्मीद देगा. अब मरीजों को आंखों के इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल निदेशक फादर जॉर्ज जोसेफ ने जानकारी दी कि नये नेत्र विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गये हैं, जिससे विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि मर्सी अस्पताल शुरू से ही आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए समर्पित रहा है और यह नया विभाग उसी संकल्प का विस्तार है. इस पहल से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में क्षेत्र में एक नई शुरुआत भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
