कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर

कार्यकर्ता जमीन पर सक्रिय हों : मनोज

By SANJEET KUMAR | September 5, 2025 11:47 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की पंचायत कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर ईमानदारी से कार्य करना होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पार्टी को पुनः जन-जन से जोड़ने के लिए बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करना आवश्यक है. इसके लिए हर पंचायत में प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना, और आगामी गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गयी. इस दौरान वरिष्ठ नेता सीताराम राय, अरुण शाह, अजय शर्मा, लक्ष्मण सिंह, अर्जुन शाह, विजय ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए समर्पित भावना से काम करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है