ललमटिया में धूमधाम से मनाया जाएगा मजदूर दिवस : राम जी

शिकागो शहर में मजदूरों ने लड़ी थी हक व अधिकार की लड़ाई

By SANJEET KUMAR | April 21, 2025 11:23 PM

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर राजमहल हाउस में एटक यूनियन की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष रामस्वरूप ने किया. बैठक में सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी एक मई को मजदूर दिवस ललमटिया के यूनियन कार्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा. ललमटिया कार्यालय से सिदो-कान्हू चौक तक रैली निकालकर ग्रामीणों को मजदूर के हक एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी. यूनियन के सचिव रामजी साह ने बताया कि मजदूर दिवस शहीद मजदूरों के याद में मनाया जाता है. कई मजदूर शहीद होकर मजदूर पर हो रहे शोषण को खत्म कराया था. लगभग 1886 वर्ष से पहले मजदूरों को बेरहमी के तरह कार्य करा कर कम मजदूरी दिया जाता था. बंधुआ मजदूर की तरह मजदूर कार्य करते थे. शिकागो शहर में मजदूरों ने अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी, जिसमें सैकड़ों मजदूर शहीद हुए थे. राजमहल परियोजना में भी संगठित एवं असंगठित मजदूरों की समस्या को लेकर यूनियन ने हमेशा आवाज उठाया है और वर्तमान समय में भी यूनियन मजदूरों के हर समस्या के साथ खड़ा है. मौके पर ओसीपी अध्यक्ष बाबूलाल किस्कू, सचिव रामसुंदर महतो, डॉ राधेश्याम चौधरी, शंकर गुप्ता, सीताराम महतो, विनोद महतो, संझली मुर्मू, मतलू कुंवर, डोमन महतो, द्वारिका रावत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है