मातृशक्ति की सजगता से सशक्त होगा समाज, बच्चों की शिक्षा को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह और संकल्प

बच्चों की शिक्षा में महिलाओं की भूमिका विषय पर महिलाओं ने रखी अपनी बात

By SANJEET KUMAR | August 19, 2025 11:42 PM

बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया के लोहंडिया बाजार के पुर्नवास स्थल के शिवमंदिर प्रांगण में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने ‘बच्चों को शिक्षा देने में महिलाओं की अहम भूमिका’ विषय पर अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी कुमारी ने की. इस दौरान महिलाओं ने बच्चों की शिक्षा को मुख्य रूप से केंद्रित कर कहा कि आज महिलाओं पर अपने बच्चों को पढ़ाने व उनकी बेहतर शिक्षा का दायित्व है. महिलाएं खुद चाहें तो बच्चे बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं. क्योंकि महिला लगातार पढाई के प्रति सजग रहती है. एक मां होने के नाते ही महिलाओं को लगातार बच्चे का ध्यान रखना पड़ता है. कार्यक्रम का संचालन ध्रुव कुमार भगत ने किया.

महिलाओं ने कहा-

मैं लगातार अपने बच्चों के साथ-साथ आस-पास के बच्चों को भी पढ़ा रही हूं. ललमटिया क्षेत्र में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के बावजूद बच्चों को स्वयं देख रही हूं.

-सोनी देवी

हमारे समाज में महिलाओं का दायित्व सिर्फ बच्चों का पालन नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षित करने की जिम्मेदारी भी है. महिला एक मां के साथ-साथ अनेक भूमिकाएं निभाती है.

-ज्योति कुमारी

महिलाएं घर से बाहर तक के सभी कार्य देखती हैं. पुरुष भले ही आर्थिक अर्जन करता है, लेकिन बच्चों की संपूर्ण परवरिश की जिम्मेदारी महिला पर ही होती है.

-कंचन कुमारी

बच्चों को यदि बेहतर बनाना है तो महिलाओं को उन पर पूरा ध्यान देना होगा. बच्चों की निगरानी और मार्गदर्शन एक मां ही सबसे बेहतर तरीके से कर सकती है.

-तुलावती देवी

बच्चों की सबसे बड़ी पाठशाला मां की पाठशाला होती है. शिष्टाचार, व्यवहार और संस्कार जैसे मूल्यों की नींव मां ही बच्चों के भीतर स्थापित करती है.

-पूजा कुमारी

परियोजना क्षेत्र में एक टीम नि:शुल्क शिक्षा दे रही है, जिससे बच्चों में सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है. इससे महिलाओं की भूमिका और भी बढ़ी है.

-पूनम कुमारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है