कपेटा मोड़ से राहा गांव तक की सड़क बदहाल, ग्रामीणों को परेशानी

बरसात में जलजमाव, जगह-जगह गड्ढे, आये दिन हो रही दुर्घटनाएं

By SANJEET KUMAR | September 5, 2025 11:55 PM

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कपेटा मोड़ से कैथपुरा होते हुए राहा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे तीन पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है. ग्रामीण मोहम्मद आलमगीर, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अरसद, मोहम्मद मुस्तफा, सिकंदर यादव, निरंजन यादव, उपेन्द्र दास, योगी दास, सितावी पासवान, प्रह्लाद पासवान सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की मरम्मत नहीं करायी गयी है. उन्होंने बताया कि सड़क की बदहाली के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बरसात के मौसम में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कैथपुरा गांव के समीप जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. यह स्थिति सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को भी उजागर करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है