महागामा में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान

सबमर्सिबल का स्टार्टर जलने से बंद हुई जलापूर्ति, तकनीकी गड़बड़ी से बार-बार हो रहा फॉल्ट

By SANJEET KUMAR | July 15, 2025 11:48 PM

महागामा बाजार क्षेत्र में पीएचईडी कार्यालय परिसर में लगे सबमर्सिबल का स्टार्टर जल जाने के कारण बीते पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है. इस कारण स्थानीय लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जरूरतों के लिए लोग बाल्टी और डब्बा लेकर पानी की तलाश में इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. स्थानीय निवासी ललन सिंह, श्रवण कुमार, संतोष कुमार और राजीव कुमार ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से रोजमर्रा के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. नहाने, खाना पकाने और अन्य उपयोगों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. सूत्रों के अनुसार, जून माह में ही नया सबमर्सिबल और स्टार्टर लगाया गया था, लेकिन मात्र एक महीने में ही वह खराब होकर बंद हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएचईडी परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर से अर्थिंग लेने के लिए कुछ लोगों ने ईसीएल का तार जोड़ दिया है, जिससे बार-बार शॉर्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके अलावा, पीएचईडी कार्यालय परिसर में 11 हजार वोल्ट की लाइन पर पेड़ की डालियां और झाड़ियां टकरा रही हैं, जिससे फॉल्ट की स्थिति बनी रहती है. लगातार हो रही यह तकनीकी गड़बड़ी जल आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. स्थानीय लोगों ने विभाग से शीघ्र स्टार्टर की मरम्मत कराने और संपूर्ण विद्युत व्यवस्था की तकनीकी जांच कर सुधार करने की मांग की है, ताकि महागामा बाजार के लोगों को पेयजल संकट से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है