डोय पंचायत में नाला निर्माण न होने से जलजमाव की समस्या

सड़क पर सालभर रहता है पानी, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से की समाधान की मांग

By SANJEET KUMAR | September 7, 2025 11:52 PM

मेहरमा प्रखंड अंतर्गत डोय पंचायत के डोय मुस्लिम टोला एवं मंडल टोला के निवासियों को वर्षों से जलजमाव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे नाला का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा एवं घरों का पानी सड़कों पर बहकर जम जाता है, जिससे सड़क सालभर जलमग्न रहती है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगभग दस वर्ष पूर्व पूर्व मुखिया द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन नाले का निर्माण नहीं किया गया. नतीजतन, बारिश का पानी और घरेलू उपयोग का जल सड़क पर ही ठहर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई होती है. इस समस्या को लेकर मो. गुड्डू, मो. सिद्दीक, रामू मंडल, प्रमोद तांती, संजय कुमार, मनोज कुमार, मो. असफाक, मो. जुबेर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक ओर अन्य इलाकों में सड़क और नाले का विकास कार्य तेजी से हो रहा है. वहीं उनका टोला आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शीघ्र नाला निर्माण की मांग करते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है