गोड्डा शहर के रौतारा और शिवपुर मुहल्ले में पांच दिनों से जलापूर्ति ठप

पाइपलाइन में रिसाव से पेयजल संकट, नगर परिषद पर फूटा लोगों का गुस्सा

By SANJEET KUMAR | July 11, 2025 11:31 PM

गोड्डा शहर के घनी आबादी वाले रौतारा और शिवपुर मुहल्ले में पिछले पांच दिनों से शहरी जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप है. नगर परिषद की ओर से इन इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे सैकड़ों परिवारों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जलापूर्ति बंद होने का मुख्य कारण पाइपलाइन में लीकेज है, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक लीकेज के स्रोत का पता नहीं चल पाया है. नगर परिषद की ओर से केवल जांच का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

पेयजल के लिए तरस रहे लोग, दैनिक कार्य भी हो रहे प्रभावित

इन दोनों मोहल्लों में अधिकांश घरों में शहरी पेयजल योजना का कनेक्शन है और लोग पूरी तरह से नगर परिषद की जलापूर्ति पर निर्भर हैं. ऐसे में जलापूर्ति बाधित होने से पीने के पानी के साथ-साथ दैनिक जरूरतों को पूरा करना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब उन्हें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा हो. अक्सर पाइपलाइन की खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित हो जाती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता.

नगर परिषद को कोस रहे हैं लोग, लापरवाही पर उठे सवाल

पानी नहीं मिलने से प्रभावित परिवारों में आक्रोश है और लोग नगर परिषद की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद परिवार जो वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सकते, सबसे ज्यादा परेशान हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, अभी तक पाइपलाइन में रिसाव का स्थान चिन्हित नहीं हो पाया है. अलग-अलग स्थानों पर जांच जारी है. लीकेज की पहचान के बाद ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. तब तक लोगों को इंतजार और परेशानी दोनों झेलने पड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है