मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर पहाड़िया ग्रामीणों ने दिया धरना

फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन पर 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन ट्रैक जाम की चेतावनी

By SANJEET KUMAR | September 12, 2025 11:24 PM

राजमहल कोल परियोजना से जुड़े फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन के पास तलबड़िया गांव में शनिवार को पहाड़िया जनजाति के ग्रामीणों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यह आंदोलन संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले आयोजित किया गया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा उनकी जमीन का अधिग्रहण कर रेलवे लाइन का निर्माण किया गया, जिसके माध्यम से राजमहल कोल परियोजना से कोयले की ढुलाई की जाती है. लेकिन इसके बदले उन्हें अब तक कोई मूलभूत सुविधा प्राप्त नहीं हुई है. धरना स्थल पर ग्रामीणों ने कहा कि कोयले की ढुलाई से उड़ने वाली धूल और प्रदूषण से उनका जीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन गांव में सड़क, पोखर, चबूतरा, पेयजल सुविधा तक उपलब्ध नहीं है. उन्होंने मांग किया कि तलबड़िया में जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाये और आनामू गांव में पोखर का निर्माण भी अविलंब कराया जाये. संघ के सचिव राम जी साह एवं सहायक सचिव सोनाराम मड़ैया ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन के साथ कई बार वार्ता हुई, लेकिन हर बार झूठा आश्वासन दिया गया. चेतावनी दी गयी कि यदि 25 सितंबर तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जाएगा, जिससे कोयला ढुलाई पूरी तरह बाधित हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है