महागामा चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव पांच अगस्त को

शिवसागर गार्डन में होगा मतदान, दोपहर बाद घोषित होंगे परिणाम

By SANJEET KUMAR | July 18, 2025 11:39 PM

महागामा चैंबर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनाव को लेकर व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चैंबर के उप सचिव मनोज कुमार पोद्दार ने बताया कि 5 अगस्त को शिवसागर गार्डन, महागामा में चेंबर पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी. मतदान के बाद दोपहर में परिणामों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर नये सदस्यों के नामांकन व प्रचार-प्रसार का कार्य जोरों पर है. इस बार करीब 250 से 300 सदस्य मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे और चैंबर के नये नेतृत्व का चयन करेंगे. मनोज पोद्दार ने बताया कि चेंबर चुनाव में कोई भी सदस्य अपना ग्रुप बनाकर चुनाव लड़ सकता है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार शामिल होंगे. पहले स्थान पर रहने वाला ग्रुप चेंबर का अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जायेगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले ग्रुप से उपाध्यक्ष और उप सचिव का चयन होगा. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सुनील कुमार सुमन, शंकर जायसवाल, रंजीत गुप्ता, अभिषेक केसरी और मुन्ना भगत को चुनाव पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है