महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतर पहल करे सरकार, महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी, तो समाज में आयेगी बड़ी क्रांति

‘महिलाओं के आत्म निर्भर बनाने में सरकार की ओर से मदद’ विषय पर रखी विचार

By SANJEET KUMAR | April 28, 2025 10:37 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडीह पंचायत भवन में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसएलपीएस की पंचायत स्तरीय सीएलएफ रिंकू देवी ने किया. इस दौरान ‘महिलाओं के आत्म निर्भर बनाने में सरकार की ओर से मदद’ विषय पर महिलाओं ने अपनी बातें रखी. संवाद में जेएसएलपीएस समूह की महिलाओं में कल्याणी कुमारी, अंजू कुमारी, गुड़िया कुमारी, श्वेता कुमारी, सुषमा देवी, अमृता कुमारी, शीला कुमारी, चंदा कुमारी, अंजू देवी, मीना देवी, रिंकू देवी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज भी सरकार की ओर से महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतर पहल नहीं की जा रही है. अगर समय के साथ-साथ महिला आत्मनिर्भर होती है, तो समाज में बड़ी क्रांति आयेगी. मगर सरकार भी नहीं चाहती है कि आधी आबादी आगे बढे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है