पोड़ैयाहाट में केंद्रीय टीम ने की केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा

बांझी पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न विकास कार्यों का हुआ स्थलीय निरीक्षण

By SANJEET KUMAR | July 14, 2025 11:36 PM

केंद्रीय राष्ट्रीय स्तर निगरानी (एनएलएम) की दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के बांझी पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा अभियान चलाया. टीम ने पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लाभुकों से योजना की उपयोगिता एवं उनसे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की. टीम के सदस्यों ने मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण, डोभा निर्माण, पशुशेड तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सरकार जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन जब केंद्र सरकार से इनके विवरण मांगे जाते हैं, तो राज्य सरकार द्वारा अक्सर गोलमटोल जवाब दिया जाता है, जबकि योजनाओं की वास्तविक स्थिति धरातल पर निराशाजनक होती है. एनएलएम टीम की साल में कम से कम दो बार ऐसी धरातलीय जांच की जाती है, ताकि योजनाओं की सफलता और जनता तक लाभ पहुंचने की पुष्टि की जा सके. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजीव कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है