बैठक में साप्ताहिक टीकाकरण की हुई समीक्षा

पथरगामा के द्वारिचक आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में नहीं थी सेविका

By SANJEET KUMAR | April 23, 2025 11:39 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में मंगलवार को नियमित टीकाकरण को लेकर एमओआईसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डब्लूएचओ प्रतिनिधि इंदु शेखर झा द्वारा जानकारी दी गयी कि जहाजकित्ता, तरडीहा, महेशलिट्टी में घर-घर भ्रमण कर 10-10 टीका कार्ड की जांच की गयी, जिसमें कुल 30 कार्ड की जांच में 10 बच्चे कुछ टीके से वंचित पाये गये. बताया कि इस क्रम में पथरगामा द्वारिचक आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में सेविका नहीं थी. 19 अप्रैल को सत्र आयोजित करने में परेशानी हुई. बताया कि भलसुंधिया गांव में सहिया का पद रिक्त होने के कारण प्रेरित करने का काम नहीं हो सका. बैठक में चिकित्सा प्रभारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी संस्थान अंतर्गत बाह्य विभाग एमआर और एएफपी से संबंधित मरीजों की पहचान कर डब्लूएचओ को प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाये. इधर बेलसर उपस्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत देवघरा जागीर में टीकाकरण कार्य में एएनएम की शिथिलता पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में डब्लूएचओ के इंदु शेखर झा, पंकज कुमार, विनय शंकर मिश्रा, पुतुल सोरेन, मुजफ्फर अशफाक, प्रतीक कुमार, चंद्रकांत सिंह, सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, मंजू कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है