बाबूपुर मोड़ के पास गड्ढा बना हादसे का कारण, ग्रामीणों में आक्रोश
सड़क के बीचोबीच गहरा गड्ढा, हर दिन बढ़ रहा दुर्घटना का खतरा
पथरगामा प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर मोड़ के समीप गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्थित गहरा गड्ढा अब राहगीरों के लिए गंभीर सिरदर्द बन चुका है. सड़क की परत उखड़ जाने से बने इस गड्ढे से हर दिन दोपहिया, तीनपहिया और छोटे चारपहिया वाहनों को सावधानीपूर्वक गुजरना पड़ता है. खासकर बारिश व अंधेरे में यह गड्ढा दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस गड्ढे की अस्थायी मरम्मत की गयी थी, लेकिन बारिश के पानी से वह भराई पूरी तरह से विफल हो गयी. सड़क पर अंदर की चिप्स बाहर आ चुके हैं, जिससे मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया है. स्थानीय ग्रामीण गोपाल प्रसाद यादव, अनिल भगत, पंकज भगत, सुबोध महतो, प्रवीण भारती आदि ने बताया कि बाबूपुर मोड़ पर स्पीड ब्रेकर तक नहीं है, जिससे बड़ी-बड़ी गाड़ियां अत्यधिक तेज गति से गुजरती है. यदि कोई वाहन तेज रफ्तार में गड्ढे से टकरा जाये, तो वह आसानी से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गड्ढे के ठीक आगे तीखा मोड़ है, जो हादसे की आशंका को और अधिक बढ़ाता है. वे जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अविलंब इस मार्ग की मरम्मत करायी जाये और सड़क सुरक्षा के अन्य उपाय, जैसे स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी संकेतक, लगाये जायें ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके. ग्रामीणों ने मांग किया है कि गड्ढे की शीघ्र मरम्मत, स्पीड ब्रेकर का निर्माण, सड़क किनारे चेतावनी संकेतक, रात्रि में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करायी जाये. उनका कहना है कि यदि संबंधित विभाग ने शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया, तो सड़क दुर्घटनाएं और अधिक गंभीर रूप ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
