एसडीओ कैंपस से बाइक चोरी, चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

सदर अस्पताल और आसपास बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इज़ाफा

By SANJEET KUMAR | July 14, 2025 11:56 PM

गोड्डा जिले में बाइक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में सदर अस्पताल परिसर से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा गश्ती बढ़ाने के बावजूद चोरों ने एसडीओ कैंपस से बाइक चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. नगर थाना क्षेत्र के चपरासी मोहल्ला निवासी धरणीधर प्रसाद अपनी बाइक (जेएच-17 पी-1324) को एसडीओ कार्यालय परिसर में खड़ी कर किसी काम से कार्यालय गये थे. जब वे वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी. बाइक चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस की निगरानी व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर तीन चोरी की गयी बाइक बरामद की थी, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. बीते दिनों पथरा हाट क्षेत्र से भी एक बाइक चोरी की गयी थी. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है