हनवारा में दीवार काटकर चोरी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

रंगेहाथ पकड़ा गया युवक, पुलिस ने भेजा जेल

By SANJEET KUMAR | July 20, 2025 11:31 PM

हनवारा थाना क्षेत्र के शंभू पंडित के घर में दीवार काटकर चोरी करने के प्रयास में एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान जहुल नदाफ, पिता मोफिल नदाफ के रूप में हुई है. इस संबंध में हनवारा थाना में कांड संख्या 29/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी घर में दीवार काटकर घुसने का प्रयास कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आवश्यक प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है