महिला ने फंदे से लटकर दी जान, बीमारी से थी परेशान
घर में अकेली थी महिला, पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शुरू की जांच
बोआरीजोर थाना क्षेत्र के तलवारिया गांव में मंगलवार को एक महिला ने गले में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा में लटकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान तालामय सोरेन (41 वर्ष), पति स्व. जीतलाल हांसदा के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था. परिवार के अन्य सदस्य कार्यवश बाहर गए हुए थे और तालामय घर में अकेली थी. इसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. मृतका का पुत्र ने बताया कि उसकी मां काफी समय से बीमार चल रही थी और बीमारी के कारण वह लगातार मानसिक तनाव में रहती थी, जो उसकी आत्महत्या की वजह मानी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने पुलिस दल को मौके पर भेजा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है. यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताया और परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
