एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ ने दिवंगत साथी को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान झारखंड सरकार से मृतक के आश्रितों को 20 लाख का मुआवजा व नौकरी देने की मांग की. जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में शोक व्यक्त करते हुए जिले भर के एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने बताया कि 2 सितंबर को ड्यूटी से लौटने के क्रम में जमनी के पास सुधीर मंडल सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये थे, जहां बीती रात रांची रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
महागामा. एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के द्वारा शोकसभा आयोजित कर सुंदरपहाड़ी में पदस्थापित एमपीडब्ल्यू सुधीर कुमार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान झारखंड सरकार से मृतक के आश्रितों को 20 लाख का मुआवजा व नौकरी देने की मांग की. जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में शोक व्यक्त करते हुए जिले भर के एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने बताया कि 2 सितंबर को ड्यूटी से लौटने के क्रम में जमनी के पास सुधीर मंडल सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये थे, जहां बीती रात रांची रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ गोड्डा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला सचिव जयकृष्ण कुमार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, प्रशांत कुमार राय, संजय ठाकुर, सुंदरपहाड़ी के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, बोआरीजोर के प्रखंड अध्यक्ष सुमन मरांडी, सुमित कुमार, ऋषिकेश मुर्मू, ब्रह्मानंद पंडित, शिव शंकर ठाकुर ,सलीम आलम, इंदुभूषण पाठक, सौरभ कुमार ,राजीव रंजन ने मृतक एमपीडब्ल्यू के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर शव यात्रा में शामिल हुए एवं मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव,सीएस गोड्डा से मृतक सुधीर मंडल के आश्रित को 20 लाख रुपये आर्थिक मदद व आश्रित को सरकारी नौकरी तुरंत देने की मांग की है. जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य में ड्यूटी के दौरान पूर्व में 22 एमपीडब्ल्यू कर्मियों का आकस्मिक निधन हो चुका है, लेकिन आज तक सरकार स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे एमपीडब्ल्यू कर्मी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
