स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पोड़ैयाहाट में समय सारणी निर्धारित

प्रखंड मुख्यालय सहित थाना, स्वास्थ्य केंद्र, राजकचहरी एवं संस्थानों में तिरंगा फहराने का समय तय

By SANJEET KUMAR | August 12, 2025 11:39 PM

आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख उर्सुला मरांडी ने की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, उप प्रमुख सुमन भगत, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कार्यालयों के पदाधिकारी एवं समाजसेवी शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु समय सारणी निर्धारित करना था. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8:15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. अन्य स्थलों के लिए भी समय निर्धारित किया गया, जिसमें प्रखंड कार्यालय भवन सुबह 8:25 बजे, पोड़ैयाहाट थाना परिसर सुबह 8:55 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट सुबह 9:25 बजे, राज कचहरी परिसर 10:20 बजे झंडा फहराया जायेगा. इसके अतिरिक्त, राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालयों, बैंक शाखाओं, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकारी क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए भी ध्वजारोहण का समय तय किया गया है. बैठक में समाजसेवी श्यामानंद वत्स, चिकित्सा पदाधिकारी गौतम ठाकुर, अजय शर्मा, मनोज यादव, डब्लू भगत सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है