गोड्डा की गीता बनीं नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की राष्ट्रीय सचिव

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चयन, वरिष्ठ नागरिकों में खुशी की लहर

By SANJEET KUMAR | September 9, 2025 11:56 PM

गोड्डा जिले के लिए गर्व की बात है कि गीता मिश्रा को नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, नयी दिल्ली की राष्ट्रीय महिला कोषांग की राष्ट्रीय सचिव के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया है. यह घोषणा एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गयी. जानकारी के अनुसार, गीता मिश्रा ने संघीय पदाधिकारी निर्वाचन हेतु अपना नामांकन समर्पित किया था. इसके आधार पर राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव संख्या-13 के तहत उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया. उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया. बता दें कि गीता मिश्रा, गोड्डा कॉलेज के दिवंगत प्रोफेसर गोपाल जी मिश्रा की धर्मपत्नी हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए जानी जाती हैं. उनके इस मनोनयन को जिले के लिए एक सम्मानजनक उपलब्धि माना जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है