बीआरसी कार्यालय भवन की टूटी छत, आदेशपाल घायल

पहले से ही जर्जर हालत में है कार्यालय का छत

By SANJEET KUMAR | April 17, 2025 12:07 AM

महागामा में जर्जर बीआरसी कार्यालय भवन का छत टूटकर गिरने से कार्यालय आदेशपाल श्रीकांत बायरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि कार्यालय में नियमित कार्य हो रहा था. इसी दौरान श्रीकांत वायरा एक कर्मचारी को पानी देने पहुंचे थे, तभी अचानक छत से एक पुराना सीलिंग फैन गिर पड़ा और सीधा उनके सिर पर जा लगा. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कर्मचारियों की मदद से घायल को तुरंत महागामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. फिलहाल आदेशपाल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. मालूम हो कि कार्यालय की छत पहले से ही जर्जर हालत में है, जिसके मरम्मत को लेकर विभाग से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. इसके बावजूद किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं किया गया, जिससे आये दिन किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द कार्यालय भवन की मरम्मत करायी जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं दोहराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है