तेतरिया-परासी से बाघाकोल तक सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया-परासी मुख्य मार्ग से बभनिया होते हुए बाघाकोल गांव तक जाने वाली लगभग तीन किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2025 7:24 PM

प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया-परासी मुख्य मार्ग से बभनिया होते हुए बाघाकोल गांव तक जाने वाली लगभग तीन किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क का नामोनिशान मिट गया है और जगह-जगह गड्ढे तथा उभरी हुई मिट्टी के कारण यह रास्ता आदिम युग की सड़क जैसा प्रतीत होता है. बरसात के मौसम में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है. कई सालों से इस मार्ग पर चारपहिया वाहनों का परिचालन बंद है. यह सड़क बभनिया, कोलबड़ा, सन्हौली, हिजरी, दुधकोल और नयाचक सहित हजारों ग्रामीणों को भगैया हाट और मिर्जाचौकी स्टेशन तक पहुंचने का छोटा रास्ता प्रदान करती थी. भगैया हाट में हर मंगलवार और शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. ग्रामीण चंदन कुमार महतो, पप्पू कुमार महतो, शिवशंकर महतो, मनोज कुमार महतो, देवदत्त महतो और राजीव कुमार महतो ने बताया कि इस सड़क का निर्माण करीब 15 साल पहले हुआ था. अब इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि शाम होते ही यहां सन्नाटा छा जाता है. चारपहिया वाहनों का परिचालन बंद होने से अन्य गांवों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से सड़क का जल्द निर्माण कराने की मांग की है, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है