पोड़ैयाहाट में दो बाइकों की भिडंत में एक सवार की मौत

दूसरे बाइक के सवार भी सदर अस्पताल में भर्ती

By SANJEET KUMAR | April 30, 2025 11:35 PM

पोड़ैयाहाट में दो बाइकों की भिडंत में एक सवार की मौत हो गयी है. घटना कित्ताजोड़ मोड़ के समीप की है. एक बाइक पर पिता व पुत्री सवार थीं, जिसमें पिता की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं पुत्री इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी है. मृतक का नाम श्यामलाल टुडू (42 वर्ष) है, जो पोड़ैयाहाट के ही खोड़ा शिरीष गांव का रहने वाला है. वहीं पुत्री शांति टुडू के सिर और चेहरे पर चोट लगी है. उसका उपचार किया जा रहा है. दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी बीच मोड़ के पास एक अन्य बाइक के साथ जोरदार भिडंत हो गयी. दूसरे बाइक पर सवार अशोक यादव का भी सदर अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी सूचना जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट होने के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया. मौके पर एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया. वहीं घायल को जब इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, तो एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर थाना की पुलिस को जानकारी दी गयी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली. मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम के लिए कहा. लेकिन देर शाम होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका. शव का पोस्टमॉर्टम गुरुवार की सुबह किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है