आयुष वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर में 112 बुजुर्गों की हुई स्वास्थ्य जांच

जिला आयुष समिति के तत्वाधान में बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | November 26, 2025 11:08 PM

पथरगामा मुख्य चौक के समीप बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को जिला आयुष समिति के तत्वाधान में आयुष वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान गठिया, रक्तचाप और रक्त शर्करा जैसी जांच मुफ्त की गयी और मरीजों को आयुष पद्धति के अनुसार उपचार प्रदान किया गया. डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कुल 112 वृद्धजनों की जांच की गयी और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. शिविर में डॉ. संजीव कुमार और डॉ. दीप्ति कुमारी द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही योग प्रशिक्षक चंद्रगुप्त कुमार ने योगाभ्यास के लाभ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. चिकित्सकों और योग प्रशिक्षकों ने संतुलित आहार, नियमित योगाभ्यास और प्राकृतिक उपचार पद्धति अपनाने के फायदे बताये. शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आयुष पद्धति से जोड़ना बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है