ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की समस्या का होगा समाधान : दीपिका
प्रखंड के बाजितपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विशिष्ट अतिथि महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, डीइओ मिथिला टुडू और बीडीओ अभिनव कुमार उपस्थित थे.
प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड के बाजितपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विशिष्ट अतिथि महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, डीइओ मिथिला टुडू और बीडीओ अभिनव कुमार उपस्थित थे. छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ मंच तक नृत्य प्रस्तुत किया. उन्हें पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. ग्रामीण विकास मंत्री ने अभिभावकों से स्कूल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. कहा कि सरकार ग्रामीण विद्यालयों पर लगातार ध्यान दे रही है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया. स्कूल के जर्जर भवन का समाधान किया जा रहा है. गोष्ठी में छात्राओं को उनके अध्ययन और खेल प्रदर्शन के आधार पर पारितोषिक भी वितरित किए गये. एसडीओ और बीडीओ ने भी अपने विचार साझा किया. मंत्री ने अभिभावकों से हर गोष्ठी में शामिल होने का आग्रह किया, ताकि बच्चों की शिक्षा में सुधार सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
