सिमडेगा ने गुमला को 10 विकेट से हराया
अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया अंतिम लीग मैच
गांधी मैदान में आयोजित अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच खेला गया. ग्रुप सी से क्वार्टर फाइनल के लिए सिमडेगा एवं कोडरमा की टीम क्वालीफाई किया. डीसीए कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने जानकारी में बताया कि सिमडेगा ने 10 विकेट से गुमला को पराजित कर दिया है. निर्धारित 44 ओवर के खेल में गुमला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 117 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें आशीषण कुमार एवं आर्यन राज कपूर ने 16-16 रन बनाये. वहीं यूसुफ इब्राहिम चार विकेट एवं अर्जुन कुमार ने तीन विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी सिमडेगा की टीम ने 19 ओवर में बिना विकेट खोये 120 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया. विनायक कुमार 51 रन एवं दीपक कुमार ने 50 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्जुन कुमार को डीसीए सदस्य सह लाइफ केयर हॉस्पिटल के संस्थापक हरिकिशोर साह पांच हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की. मैच के समापन अवसर पर डीसीए संयोजक संजीव कुमार ने जेएससीए टीआरडीओ इब्ने हसन, जेएससीए अंपायर कांजीलाल को कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, ओपी रॉय को डीसीए सदस्य अवधेश कुमार एवं जेएससीए स्कोरर ज्ञानरंजन साव को आजीवन सदस्य अंजन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. आयोजन सदस्यों में संजीव कुमार, इंतेखाब आलम, प्रसिद्ध उद्धघोषक किरमान अंसारी, मुकेश मंडल, अंजन कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार पकोड़ी, मुकेश मोदी, प्रभु, सनम, तौसीफ, सूरज, वीरेंद्र, विजय, ऋषि, सिंधु, चिकू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
