पथरगामा के केरवार मोड़ के समीप चिप्स लदा हाइवा पलटा

चालक व खलासी दुर्घटना में बाल-बाल बचा

By SANJEET KUMAR | April 28, 2025 10:57 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के परसपानी मुख्य मार्ग स्थित केरवार मोड़ के समीप सोमवार की सुबह चिप्स लदा हाइवा पलट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा अचानक डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे तीन फीट गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत होने की खबर नहीं है. हाइवा पर सवार चालक व खलासी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हुए व हाइवा चालक और खलासी को वाहन में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन दुर्घटना के बाद चालक वहां से निकल चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा ट्रक के चालक को चलते वाहन में झपकी आने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. ग्रामीणों ने बताया गया कि परसपानी मुख्य मार्ग पर दिन रात हाइवा, ट्रक आदि बड़ी वाहनों परिचालन होता रहता है, जिसके चलते सड़क दुर्घटना का डर बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है