सड़क निर्माण के लिए प्रमुख ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

प्रखंड की मेघी पंचायत अंतर्गत डोरमा चौक से कोल्हूआ गांव तक डीएमएफटी फंड से पीसीसी सड़क निर्माण के लिए प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने डीसी कार्यालय पहुंचकर डीसी अंजलि यादव को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2025 7:45 PM

बोआरीजोर. प्रखंड की मेघी पंचायत अंतर्गत डोरमा चौक से कोल्हूआ गांव तक डीएमएफटी फंड से पीसीसी सड़क निर्माण के लिए प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने डीसी कार्यालय पहुंचकर डीसी अंजलि यादव को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रमुख ने बताया कि गांव अत्यंत सुदूर क्षेत्र में स्थित है, जिसमें 175 घर हैं. लगभग 1500 लोग निवास करते हैं. गांव में सात दशक से सड़क नहीं बनी है, जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सड़क की अनुपस्थिति के कारण सरकारी योजनाओं की सामग्री गांव तक नहीं पहुंच पाती. वर्षा के समय गांव की कच्ची सड़क कीचड़ से भर जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. यदि गांव का कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उसे खाट के सहारे मुख्य सड़क तक लाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है. इसके अलावा, कीचड़ की वजह से बच्चों के लिए स्कूल जाना भी कठिन हो जाता है. प्रधान ने डीसी को बताया कि सड़क पहले से स्वीकृत है और इसका क्रमांक 80 अंकित है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है