तेज रफ्तार कार के धक्के से बुजुर्ग घायल, भागलपुर रेफर

महागामा के कैचुआ चौक पर हुआ हादसा

By SANJEET KUMAR | September 5, 2025 11:39 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र के कैचुआ चौक पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्थानीय निवासी अनिल केसरी (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनिल केसरी सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनका एक पैर बुरी तरह कुचल गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इधर, कार चालक को घटनास्थल पर ही लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. महागामा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कैचुआ चौक पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है