डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर गुरु-शिष्य परंपरा को किया गया स्मरण

गोड्डा जिले में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस, शिक्षकों के योगदान को किया गया नमन

By SANJEET KUMAR | September 5, 2025 11:36 PM

गोड्डा जिले भर में शिक्षक दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. गोड्डा मुख्यालय सहित सभी प्रखंड क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. 5 सितंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को समर्पित है. उन्होंने जीवन भर शिक्षा को समाज का आधार स्तंभ माना और शिक्षक की भूमिका को सर्वोपरि बताया. भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा को अत्यंत पवित्र माना गया है. गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है, क्योंकि वह शिष्य को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं. गुरुकुल परंपरा से लेकर आधुनिक शिक्षा प्रणाली तक शिक्षक ने समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. यह दिन न केवल शिक्षकों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि यह भी स्मरण दिलाता है कि एक अच्छा शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की नींव रखता है.

प्रधानाध्यापक ने बच्चों व अभिभावकों को दिये प्रेरणादायी संदेश

ललमटिया स्थित सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत की मुखिया मेरी मुर्मू एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरामन पंडित ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक के रूप में जीवन की शुरुआत कर महान प्रेरणा बने. उन्होंने बच्चों को लक्ष्य के साथ पढ़ाई करने और ईमानदारी व नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. मुखिया मेरी मुर्मू ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन में अहम होती है और गुरु के बिना शिक्षा संभव नहीं है. उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें. कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें रिकॉर्डिंग डांस, नुक्कड़ नाटक और पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रमुख रहे. बोले चूड़ी, बोले कंगना…गीत पर प्रस्तुति से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा और दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया. मौके पर अध्यक्ष जनार्दन पंडित, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, गीता प्रसाद समेत अनेक शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे.

हनवारा में विद्यार्थियों ने किया गुरुओं का सम्मान

थाना क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता, नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा और आभार व्यक्त किया. विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया. कार्यक्रमों के दौरान शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संदेश दिए और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह में उत्सव जैसा माहौल रहा.

महागामा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस

महागामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर एसडीएन एकेडमी महागामा, एमपी आदर्श विद्यालय, ब्लू हिल्स मॉडर्न स्कूल बंशीपुर तथा तिलकामांझी आइडियल स्कूल भैसावरण में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसके बाद विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य और लघु नाटक शामिल रहे. छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साह और आनंद का माहौल बना रहा. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार स्मृति, संजय सिंह, बेटा राम मुर्मू और श्याम लाल ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के जीवन के मार्गदर्शक होते हैं. यदि विद्यार्थी शिक्षकों की बतायी राह पर चलें, तो वे न केवल अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी आदर्श बन सकते हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट की और यह संदेश दिया कि शिक्षा ही जीवन का सच्चा आधार है. पूरे प्रखंड में शिक्षक दिवस गुरु-शिष्य परंपरा की जीवंत मिसाल के रूप में मनाया गया और वातावरण आभार और सम्मान की भावना से गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है