शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर हुआ विमर्श

दिग्घी उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित

By SANJEET KUMAR | September 11, 2025 11:54 PM

महागामा प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय दिग्घी में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक संग बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महागामा के बीडीओ सोनाराम हांसदा द्वारा किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाना और शिक्षण प्रक्रिया को और प्रभावी बनाना रहा. बीडीओ सोनाराम हांसदा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी केवल शिक्षकों की नहीं, अभिभावकों की भी बराबर होती है. उन्होंने अपील की कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और घर पर भी पढ़ाई की निगरानी करें. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की. अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर शिक्षक मो तसनीम सहित अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है