नाटक के माध्यम से पौधरोपण का छात्रों ने दिया संदेश

पेड़ पौधे बचाओ, दहेज प्रथा उन्मूलन, नाटक, डांस, भाषण आदि कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया.

By SANJEET KUMAR | September 6, 2025 11:17 PM

गोड्डा. गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के तिलक नगर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. उद्घाटन निदेशक शिवशंकर कुमार यादव व सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फीता काटकर किया. पेड़ पौधे बचाओ, दहेज प्रथा उन्मूलन, नाटक, डांस, भाषण आदि कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया. दहेज प्रथा उन्मूलन में अराधना कुमारी व खुशी कुमारी ने अहम भूमिका निभायी. डांस कार्यक्रम में राजनंदनी, शिवानी, अंजली, मौसम, ऋषिका, ज्योति , नाव्या, अदिति, सौरभ, चिराग, प्रिंस, सत्यम, प्रितम, दिव्यांश ने खूब ताली बटोरी. शिक्षक शुभम राज, विनायक साह, रेखा कुमारी, अंशु कुमारी, कृति राज, गायत्री कुमारी, मीनू, रामनाथ यादव समेत शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका शिल्पी कुमारी मौजूद थे. मंच का संचालन जगदीश कुमार ने किया. निदेशक शिव शंकर कुमार यादव ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को महान स्वतंत्रता सेनानी, दार्शनिक एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी ही साथ आधुनिक भारत का निर्माता बताया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है