नवोदय विद्यालय संभाग की ओर से क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में सात जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
नवोदय विद्यालय पटना संभाग की ओर से क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया प्रांगण में किया गया. इस संबंध में डॉ विपिन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सात जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खेल की गरिमा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया. प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 19 आयु वर्ग की छात्रा प्रतिभागियों में से 5 छात्राओं ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई. वही 17 आयु वर्ग प्रतिभागी से 6 और 14 आयु वर्ग से 4 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया. वहीं लड़कों की श्रेणी में 14, 17 और 19 आयु वर्ग में क्रमशः 8, 9 और 8 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए.
प्राचार्य पीके मिश्रा ने प्रतिभागियों को दी बधाई व शुभकामनाएं
विद्यालय प्राचार्य पीके मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का संदेश दिया. उन्होंने चयनित छात्र-छात्राओं के उपलब्धि को स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया. मुक्केबाजी प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षिका बबीता, हेना फक्र, डॉ. विपिन कुमार, फैयाज अख्तर, अरविंद कुमार,एम. के. झा ने सराहनीय योगदान दिया. बताया गया कि राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी सितंबर माह में गुजरात में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्राचार्य ने बताया कि क्षेत्रीय प्रतियोगिता ने न केवल प्रतिभागियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर दिया, बल्कि खेल भावना और टीमवर्क को भी बढ़ावा दिया. जवाहर नवोदय विद्यालय संभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता छात्रों को भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करने वाली रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
